Header Ads

26/11 हमले में माता-पिता को खोने वाला मोशे मुंबई पहुंचा, नरीमन हाउस में नेतन्याहू से होगी मुलाकात

2008 में हुए 26/11 के आतंकी हमले में माता-पिता को खोने वाला बच्चा मोशे होल्ट्सबर्ग मंगलवार को मुंबई पहुंचा। वह नरीमन हाउस जाएगा। मोशे के साथ उसके दादा रब्बी होल्ट्सबर्ग नचमैन भी आए हैं। बीते साल जुलाई में नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे के वक्त उसने भारत आने की मंशा जाहिर की थी। बता दें कि इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू 6 दिन के भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को वे नरीमन हाउस भी जाएंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर http://ift.tt/2rbcgVl
via IFTTT

No comments